एनटीटी भर्ती पर सीएम का ब्यान

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में एनटीटी की भर्ती की जानी है। नर्सरी ट्रेंड टीचर की भर्ती को लेकर कुछ तकनीकी दिक्कतें पेश आ रही हैं, जिनको दूर करने की कोशिश हो रही है। जल्द ही इस मामले को भी हल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कर्मचारियों की मदद करने की मंशा है। इसी मंशा से उसने कई काम किए हैं। कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ दिया गया है अब एरियर भी उनको जल्दी दे दिया जाएगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि एरियर का फार्मूला बनाया जा रहा है और जो होगा अच्छा ही होगा। इससे कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की उम्मीद भी जगी है जोकि जनवरी से 3 फीसदी डयू है और जुलाई का अभी इंतजार किया जा रहा है।

एनटीटी भर्ती में बता दें कि अभी तक मामला वित्त विभाग व शिक्षा विभाग में ही फंसा है। इनकी भर्ती के लिए अभी तक भर्ती एवं पदोन्नति नियम नहीं बन पाए हैं। इनके डिप्लोमा व एनसीईआरटी की गाइडलाइन को लेकर कुछ विवाद चल रहा है मगर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जल्दी ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।