CNG PNG Price Hike: दिवाली से सीएनजी- पीएनजी ग्राहकों को झटका, जानिए नोएडा समेत यूपी के शहरों में क्या है नई कीमत

CNG PNG Price hike in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में पीएनजी की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दिल्ली समेत तमाम इलाकों के उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमत का सामना करना पड़ेगा। दिवाली से पहले ग्राहकों के लिए यह बड़ी खबर है। सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में वृद्धि से लोगों की जेब पर असर पड़ने का अनुमान है।

CNG PNG Price Hike

नोएडा: उत्तर प्रदेश में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि कर दी है। आईजीएल की ओर से की गई वृद्धि का असर राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। इससे घरों में पाइप से सप्लाई होने वाली प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ जाएंगी। शुक्रवार की देर शाम इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। अप्रैल माह में भी इन गैस की कीमतों में वृद्धि की गई थी। आईजीएल की ओर से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में करीब 3 रुपये की वृद्धि की गई है। दिवाली से पहले इसे ग्राहकों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में तीन रुपये की वृद्धि कर दी गई है। नई कीमत लागू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। नई दरें लागू होते ही सीएनजी प्रति किलो 81.17 रुपये में हो गई हैं, जो अब तक 78.17 रुपये थीं। नई कीमतें रात 12 बजे से लागू कर दी गई हैं। दाम बढ़ने से न केवल वाहन चालों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा बल्कि कैब से यात्रा करने वालों को भी अब अधिक चार्ज देना होगा। पीएनजी महंगी होने से लोगों के रसोई का खर्च भी बढ़ेगा।

CNG PNG Price Hike2

सीएनजी की नई कीमत

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 78.17 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलो।

  • मुजफ्फरनगर : 82.84 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 85.84 रुपये प्रति किलो।

  • कानपुर: 87.40 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 89.81 रुपये प्रति किलो।

पीएनजी की नई कीमत

  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 53.46 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर।

  • मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ – 56.97 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर।

  • कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर – 56.10 स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर।