हिमाचल में देर दोपहर लग सकती है आचार संहिता, निर्वाचन आयोग ने बुलाई PC

शिमला/नई दिल्ली : भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commssion of India) ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे देश की राजधानी में पत्रकार वार्ता (Press Conference) बुलाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग द्वारा पत्रकार वार्ता में हिमाचल व गुजरात के चुनाव का ऐलान एक साथ किया जा सकता है।

           हालांकि पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऐसी संभावना है कि दोपहर 3 बजे के बाद से प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। शुक्रवार को ही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के सोलन में रैली हो रही है, ये रैली चुनाव आचार संहिता (Model Code of conduct) से पहले हो जाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 16 अक्टूबर को धर्मशाला में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है, ऐसे में अगर शुक्रवार को चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का खर्च भाजपा के खाते में आएगा।

साथ सरकारी अमला भी पाँव पीछे खींच लेगा। हालांकि प्रधानमंत्री के सोलन दौरे को लेकर भी अटकलें हैं, लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई भी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।