Delhi-NCR Cold Wave, School Reopen News: दिल्ली-एनसीआर में आज से स्कूल खुल रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार से 18 जनवरी तक शीतलहर चलेगी। वहीं, 23 से 25 जनवरी के बीच बारिश भी संभावना है।
नई दिल्ली: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के अनुमान के बीच सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी 16 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे। हापुड़ में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का डीएम मेधा रूपम ने आदेश दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक सर्दी का सितम रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है और शीतलहर चलेगी। अगले दो दिनों तक दिन के समय धूप खिली रहेगी, इसलिए कुछ राहत भी महसूस होगी। ठिठुरन के साथ सर्दी और फिर बारिश की भी संभावना है। रविवार को दिल्ली में कुछ स्थानों पर तापमान 1 से तीन डिग्री के आसपास रहा और दिन में चमकदार धूप खिली रही। 23 से 25 जनवरी के बीच दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य भारत और राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। यह मैदानी इलाकों और मध्य भारत के कई हिस्सों के लिए सर्दियों की पहली और आखिरी बारिश हो सकती है।
अगले तीन दिन तक चलेगी शीतलहर
मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि सोमवार से उत्तरी बर्फीली हवाएं चलेगी, जिसकी वजह से शीतलहर का प्रकोप रहेगा। इस कारण सोमवार से 18 जनवरी तक शीतलहर चलेगी। न्यूनतम पारा 3 डिग्री तक जा सकता है। इसके बाद 19 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ आ जाएगा, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। सर्दी का असर कुछ हद तक कम हो सकता है। यह पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी तक रहेगा। इसके अलावा 23 से 25 जनवरी तक दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा समेत पंजाब के कुछ हिस्से में बारिश भी हो सकती है। शीतलहर के साथ बारिश होने से ठंड फिर से बढ़ सकती है।
प्रदूषण के तेवर नरम, पाबंदियां हटीं
बर्फीली हवाओं और खिली धूप की वजह से दिल्ली-NCR को इस साल दूसरी बार प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। AQI 213 पर सिमट गया। इसके बाद कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने ग्रैप-3 की पाबंदियों को हटा लिया है। अब दिल्ली-NCR में सभी तरह के निर्माण कार्य हो सकेंगे। BS-3 की पेट्रोल और BS-4 की डीजल गाड़ियों पर रोक लगाने की सलाह को भी वापस ले लिया गया है।
हापुड़ में 8वीं तक के स्कूल 20 तक बंद
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक शीतलहर की आशंका जताई है। इसकी वजह से सभी बोर्ड के 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा गया है। इस दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों का अवकाश नहीं रहेगा। 9वीं से 12वीं तक की क्लासेज पूर्व की तरह लगेंगी।