Colin de Grandhomme: धोनी जैसे लंबे बाल, हीरो सी स्टाइल… न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Colin de Grandhomme Retires: न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 36 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा दिया है। धोनी की तरह लंबे बाल रखने वाला यह क्रिकेटर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखाई नहीं देगा।

Grandhomme

वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी की स्टाइल एक समय खूब मशहूर हुई थी। न केवल भारत, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटर उन्हें फॉलो कर रहे थे। कुछ ऐसे ही स्टाइल में मैदान पर उतरे थे न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम। लंबे बालों वाला यह सुपर स्टार अपने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस से कुछ ही मैचों में क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करने लगा था। बैटिंग हो या बॉलिंग ग्रैंडहोम हर मोर्चे पर टीम के लिए मैच विनर साबित हुए। हालांकि, अब यह सुपर स्टार अब क्रिकेट के मैदान पर न्यूजीलैंड के लिए खेलते नहीं दिखेगा।

ग्रैंडहोम ने 2012 में किया था डेब्यू
ग्रैंडहोम ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 2012 में डेब्यू करने वाले ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 29 टेस्ट, 45 वनडे और 41 टी-20 खेले। उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा- मैं स्वीकार करता हूं कि मेरी उम्र अब बढ़ गई है। लगातार चोटों के कारण मैदान पर प्रैक्टिस तक मुश्किल होता जा रहा है। यह सब मेरे दिमाग में पिछले कुछ हफ्तों से चल रहा था।

बोले- अपने क्रिकेट करियर पर गर्व है
उन्होंने आगे कहा- मैं भाग्यशाली रहा हूं कि 2012 में डेब्यू करने के बाद से मुझे ब्लैककैप्स के लिए खेलने का मौका मिला है और मुझे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर गर्व है, लेकिन मुझे लगता है कि यह खत्म करने का सही समय है। डी ग्रैंडहोम ने सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड की बेहद सफल टीम में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने 29 टेस्ट में 1432 रन बनाए।

टेस्ट चेंपियनशिप और विश्व कप रनरअप टीम में थे शामिल
वह न्यूजीलैंड की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीत दर्ज करने वाली टीम का अहम हिस्सा थे। 2019 विश्व कप में उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम में भी वह शामिल थे। उन्होंने फाइनल में 10 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट (जो रूट) झटका था। का विकेट भी शामिल था। डी ग्रैंडहोम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 47 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन की पारी कौन भूल सकता है। यहां न्यूजीलैंड 83 रन पर 5 विकेट गिर जाने से संघर्ष कर रहा था।

उन्होंने अपने साथियों, कोच और चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘मैंने पिछले एक दशक में इस टीम का हिस्सा बनना पसंद किया है और उन अनुभवों के लिए आभारी हूं जो हमने एक साथ साझा किए हैं। विपक्षी टीम से भी कई दोस्त बनाए। क्रिकेट फैंस सहित सभी को शुक्रिया। उन सभी यादों को संजोकर रखूंगा।