नई दिल्ली. फिनटेक फर्म पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से तेजी जारी है. गुरुवार, 14 जुलाई को, पेटीएम के शेयर ने इंट्राडे में बीएसई पर 4 फीसदी की छलांग लगाई और यह 739 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह इसका तीन महीनों का उच्चतम स्तर है. पिछले दो महीनों में इस शेयर में 36 फीसदी की तेजी आ चुकी है. यही नहीं, पेटीएम का शेयर आज अपने रिकॉर्ड Low से 44 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.
इस स्टॉक का 52 वीक लो 510.05 रुपये है, जबकि 52 वीक हाई 2,150 रुपये का है. वर्तमान में स्टॉक का वॉल्यूम 4,099,329 शेयरों का नजर आ रहा है और कंपनी का मार्केट कैप 47,319 करोड़ रुपये है. पिछले 2 महीनों की तेजी के बावजूद पिछले 6 महीने के दौरान पेटीएम का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में कमजोर रहा है. पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 34 फीसदी टूटा है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स सिर्फ 12 फीसदी लुढ़का है.
यह है तेजी का कारण
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में पेटीएम की कुल ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) मजबूत बनी हुई है और सालाना आधार पर इसमें 101 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 2.96 लाख करोड़ रुपये हो गई है. यही नहीं, पहली तिमाही में कंपनी का औसत मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर में भी 49 फीसदी की वृद्धि हुई है और यह 7.48 करोड़ रहा है. लोन वितरण में भी सालाना आधार पर 492 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के शानदार नतीजों से निवेशकों का भरोसा पेटीमए स्टॉक में लौटा है.
जेपी मॉर्गन को तगड़ी ग्रोथ की आशा
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने हाल ही में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमें आगे पेटीएम के सभी कारोबार में जोरदार रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिल सकता है. वित्त वर्ष 2022-26 के दौरान कंपनी की रेवेन्यू में सालाना आधार पर 40 फीसदी तक ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
क्या संकेत दे रहे हैं चार्ट पैटर्न?
पेटीएम के वर्तमान चार्ट पैटर्न से संकेत मिलता है कि जब तक यह स्टॉक क्लोजिंग बेसिस पर 674 रुपये के अपने 20DMA के ऊपर बना रहता है तब तक इसमें तेजी की उम्मीद बरकरार रहेगी. अगर यह शेयर 674 रुपये के नीचे फिसलता है तो इसके लिए अगला सपोर्ट इसका 50 DMA या 630 रुपये का स्तर होगा. वीकली चार्ट से संकेत मिलता है कि इस स्टॉक के लिए ऊपर की तरफ 770 रुपये पर पहली बाधा नजर आ रही है. अगर यह स्टॉक इस बाधा को तोड़ देता है तो फिर यह 807 रुपये तक जा सकता है.