वो कॉलेज में मिले, दोस्ती हुई और फिर प्यार भी, लेकिन अब वो उससे छुटकारा पाना चाहती थी तो उसने रचि एक खौफनाक साजिश जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जानिए कॉलेज स्टूडेंट्स का लव-हेट और क्राइम का कॉकटेल।
‘तुमने कत्ल क्यों किया’? पुलिस ने उससे पूछा। ‘नहीं मैने कोई कत्ल नहीं किया, मुझे कुछ नहीं पता’…पुलिस के सामने बैठी वो लड़की आठ घंटे तक सिर्फ यही बात बोलती रही। एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि सैकड़ों बार अलग-अलग तरह से पुलिस इसी सवाल को उससे पूछती रही और वो ‘ना’ में जवाब देती रही, लेकिन अब उसके शब्दों ने उसका साथ देना बंद कर दिया था। उसका चेहरा एकदम लाल हो गया था। माथे पर पसीने की बूंदें थी। डर, घबराहट उसके चेहरे से झलकने लगी थी। आठ घंटे बाद आखिकार 22 साल की ग्रीष्मा ने सच को उगल ही दिया।
घर बुलाकर दिया जहर
ग्रीष्मा पुलिस के सामने बैठी थी, लेकिन उसकी आंखों के सामने घूमने लगा वो मंजर जब उसने अपने बॉयफ्रेंड शेरोर राज( Sharon Raj) को ज़हर दिया था। पुलिस के सामने बैठी ग्रीष्मा अब सबकुछ पुलिस को बताने को तैयार थी। उसने बताया कि 14 अक्टूबर को उसने शेरोन के मोबाइल पर फोन किया। ‘शेरन क्या तुम घर आ सकते हो, घर में कोई नहीं है’… ग्रीष्मा ने जैसे ही शेरोन को ये कहा वो तुरंत मान गया। 23 साल का शेरोन कॉलेज में रेडियोलॉजी का स्टूडेंट था और ग्रीष्मा से बेहद प्यार करता था।
रिश्ता तोड़ने के लिए कहा
उस शाम जब वो ग्रीष्मा के घर पहुंचा तो ग्रीष्मा और वो दोनों बातें करने लगे। शेरोन को अपने घर पर बुलाना ग्रीष्मा की साजिश थी। वो उससे छुटकारा पाना चाहती थी और इसी साजिश के तहत ही ग्रीष्मा ने शेरोन को फोन किया था। ग्रीष्मा ने शेरोन से कहा कि वो उसे छोड़ दे क्योंकि वो किसी और से शादी करना चाहती है, लेकिन शेरोन ग्रीष्मा से अलग नहीं होना चाहता था। ग्रीष्मा ने शेरोन के सामने जहर पीने का नाटक भी किया। ग्रीष्मा ने शेरोन को धमकी दी कि अगर वो उससे अलग नहीं होगा तो वो जहर पी लेगी। काफी देर तक दोनों के बीच इसी बात को बातचीत होती रही।
‘मुझे उससे छुटकारा पाना था’
इसी दौरान ग्रीष्मा ने शेरोन को पीने को एक जूस दिया। शेरोन को उसका टेस्ट अच्छा नहीं लगा, लेकिन ग्रीष्मा ने बड़ी ही सफाई से यह कह दिया कि ये आयुर्वेदिक जूस है इसलिए इसका टेस्ट ऐसा है। दरअसल ग्रीष्मा ने एक आयुर्वेदिक दवाई में किटनाशक मिलाकर अपने बॉयफ्रेंड को दे दिया था। ये दवाई घर में पेड़ों-पौधो के कीड़ों को मारने के लिए रखी गई थी। ग्रीष्मा खुद एक-एक बात पुलिस को बता रही थी। ‘मेरे पास शेरोन से छुटाकारा पाने और कोई रास्ता नहीं था’… पुलिस के सामने रोते हुए कॉलेज की इस छात्रा ने कबूल किया अपना जुर्म।
किसी और से की सगाई
शेरोन और ग्रीष्मा लंबे समय से एक साथ थे। दोनों में काफी ज्यादा दोस्ती थी और अक्सर एक दूसरे से मिलते थे। ग्रीष्मा कन्याकुमारी के कॉलेज की एमए सेकेन्ड इयर की छात्रा है जबकि शेरोर राज साइन्स का सेकेंड इयर का स्टूडेंट था। दोनों पहले रिलेशन में थे, लेकिन पिछले कुछ समय से ग्रीष्मा शेरोन से अलग होना चाह रही थी। ग्रीष्मा ने किसी और से सगाई भी कर ली थी। हालांकि सगाई के बाद भी दोनों की अक्सर मुलाकात होती रहतीं थीं।
घर लौटने के बाद बिगड़ी तबियत
14 अक्टूबर को शेरोन ग्रीष्मा के घर से वापस अपने घर लौटा तो उसकी तबियत काफी बिगड़ने लगी। उसे लगातार उल्टियां हो रहीं थीं। शेरोन के परिवारवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। दस दिन बाद आखिरकार 25 तारीख को शेरोन की मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से मौत हो गई। शेरोन के परिवार वालों ने अपने बेटे की मौत के आरोप ग्रीष्मा पर लगाए। उन्होंने बताया कि सितंबर के महीने में भी जिस दिन शेरोन ग्रीष्मा से मिलकर आया था, उसकी तबियत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
अंधविश्वास में ली जान!
शेरोन की मां ने ग्रीष्मा और उसके परिवारवालों पर पर कई और आरोप भी लगाए। शेरोन की मां प्रिया के मुताबिक उनके बेटे की हत्या अंधविश्वास की वजह से की गई है और इसमें ग्रीष्मा के माता पिता भी शामिल हैं। प्रिया के मुताबिक ग्रीष्मा की कुंडली में लिखा था कि उसके पहले पति की मौत हो जाएगी। अगर शेरोन की मां की बात माने तो उनके मुताबिक ग्रीष्मा ने चोरी-छुपे शेरोन से शादी भी की थी। शेरोन के मोबाइल में ग्रीष्मा की सिंदूर लगाए हुए फोटो भी है और खुद शेरोन ने ये भी ये बात प्रिया को बताई थी। इसी साल फरवरी में ग्रीष्मा की सगाई किसी और से से हुई लेकिन ग्रीष्मा अंधविश्वास के तहत शेरोन को मारना चाहती थी। उसके हिसाब से उसके पहले पति की मौत होना तय था और इसलिए उसने ये कत्ल किया।
पोस्टमॉर्टम में जहर की पुष्टि
शनिवार को शेरोन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट से ही ये बात साफ हुई कि वाकई शेरोन को जहर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ग्रीष्मा और उसके परिवारवालों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। कई घंटों तक ये पूछताछ चली। पहले तो ग्रीष्मा ये मानने को तैयार ही नहीं थी उसने कुछ किया है। वो बार-बार अपने बयान बदल रही थी। उसके जवाब एक जैसे नहीं थे। पुलिस की सख्ती के बाद आखिरकार ग्रीष्मा टूट गई और फिर उसने सारा सच पुलिस को बताया।