हिमाचल के कई जिलों में प्रदेश सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाया है | नाईट कर्फ्यू इस लिए लगाया गया है ताकि हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों पर नियंत्रण किया जा सके | जिला में नाईट कर्फ्यू की इस व्यवस्था पर सोलन वासियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है | उन्होंने कहा कि सरकार कुछ कर रही है यही दिखाने के लिए महज इस तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है | अब रात को कर्फ्यू लगाने से कोरोना कैसे नियंत्रित होगा यह आम जन को समझ नहीं आ रहा है | उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है लेकिन जो वास्तव में मूल भूत स्वास्थ्य सुविधाएं इस दौरान मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है | जिस से लोग बेहद परेशान हैं |
शहर वासियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सोलन की जनता बेहद खौफ में है इस लिए वह रात को पहले ही बेहद कम निकल रही है | सड़कें सुनसान पड़ी रहती है | ऐसे में नाईट कर्फ्यू लगाने से कोई ख़ासा असर पड़ने वाला नहीं है | उन्होंने कहा कि दिन में बाज़ारों में बेहद भीड़ देखी जा रही है | उस दौरान सख्ती करनी की आवश्यकता है | अगर बाज़ारो में भीड़ कम हो जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो तभी इस पर नियंत्रित किया जा सकता है | उन्होंने कहा कि जब प्रदेश सरकार को सख्ती करनी चाहिए थी तब वह चुनाव में व्यस्त थी | चुनावों के कारण ही हिमाचल में यह हालात बने है | उन्होंने कहा कि सरकार की गलतियों की सज़ा हिमाचल वासी भुगत रहे हैं |