Happy Diwali sent by Deputy Commissioner

आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए समिति

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों का सहयोग सुनिश्चित बनाने के लिए गठित जिला स्तरीय स्थाई समिति का विस्तार किया है।

यह समिति जिला दण्डाधिकारी सोलन की अध्यक्षता में गठित की गई है। सहायक आयुक्त सोलन को समित का नोडल अधिकारी एवं संयोजक नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सोलन, पुलिस अधीक्षक बद्दी, क्षेत्रीय वन अधिकारी (मुख्यालय), जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन के परियोजना अधिकारी, लोक निर्माण विभाग सोलन तृतीय वृत के अधीक्षण अभियन्ता, जल शक्ति विभाग सोलन के अधीक्षण अभियन्ता, प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन वृत के अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी सोलन तथा जिला सोलन के सभी मान्यता प्राप्त एवं पंजीकत दलों के प्रतिनिधि समिति के सदस्य हैं।

उपमण्डलाधिकारी सोलन, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट, उपमण्डलाधिकारी कसौली, तहसीलदार सोलन, तहसीलदार नालागढ़, तहसीलदार कण्डाघाट, तहसीलदार कसौली तथा तहसीलदार बद्दी को समिति का नया सदस्य ामित किया गया है।
50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के उप निवार्चन में आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन की सभी शिकायतों का निपटारा इस समिति द्वारा किया जाएगा।