सराज विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी का संगठन खड़ा हो गया है और जल्द ही हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के मजबूत स्तंभ खड़े किए जाएंगे। हम लोगों तक जाएंगे, उनके अधिकारों को बताएंगे, उनकी समस्याओं को समझेंगे और आगे भी बढ़ेंगे। यह बात दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी सत्येंद्र जैन ने दिल्ली रवाना होने से पहले सराज के ओढीधार में प्रैसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जब वह सराज के दौरे से वापस लौटे तो पंडोह से सराज क्षेत्र की सड़कों की खस्ता हालत देखकर हैरान रह गए। प्रदेश में दोनों दलों की सरकारों ने बारी-बारी काम किया लेकिन सड़कों को ठीक नहीं किया। सराज के लोगों ने मुझे बताया कि यहां के विधायक व वर्तमान मुख्यमंत्री ने अपनी सुविधा हेतु जगह-जगह हैलीपैड बनाए हैं। वे हैलीकॉप्टर से आते हैं और चले जाते हैं, सड़कों और जनहित के मुद्दों की ओर जरा-सा भी ध्यान नहीं दिया गया है। सराज में अरबों रुपए की योजनाओं को लाया गया है लेकिन वे धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आप से जुड़े अनेक लोगों से आम लोगों से जुड़े मुद्दों की फीडबैक ली।
इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संतराम, चम्बा जिला के भटियात से जिला परिषद सदस्य निर्मल सिंह, लाहौल-स्पीति से दर्शन जस्पा व सरकाघाट से मुनीष कुमार सहित अनेक युवा मौजूद रहे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि सराज में केवल ठेकेदारों का बोलबाला चल रहा है जिसे आम आदमी देख रहा है। इसलिए सराज में आम आदमी बनाम ठेकेदार बड़ा मुद्दा होगा। जैन ने कहा कि हवा में चल रही सरकार को झाड़ू की हवा से उड़ाने का समय आ गया है, इसके लिए हिमाचल के युवा वर्ग, महिलाओं व आम आदमी के बीच तैयारी चल पड़ी है। पंजाब में भी जनता की नाराजगी के कारण कई मुख्यमंत्री नकारे गए हैं, हिमाचल कोई बड़ी बात नहीं है।