कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत हो गई है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया।
कॉमनवेल्थ गेम्स की ग्रैंड ओपनिंग, दिखा भारतीय एथलीट्स का जलवा
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेजबानी इंग्लैंड के बर्मिंघम के पास है। गेम्स का रंगारंग आगाज हो गया है। अलेक्जेंडर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। भारतीय दल की अगुवाई हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने की।
-
2/9
परेड में ऑस्ट्रेलिया का दल सबसे पहले आया
2018 के मेजबान ऑस्ट्रेलिया का दल सबसे पहले आया। ऑस्ट्रेलिया खेलों का सबसे सफल देश भी है। उसके नाम 932 गोल्ड समेत कुल 2416 मेडल हैं।
-
3/9
भारतीय दल
रियो और टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले पीवी सिंधु और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक रहे। भारत ने 213 एथलीट्स को खेलों में हिस्सा लेने के लिए भेजा है। ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा चोट की वजह से गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
-
4/9
इंग्लैंड सबसे अंत में आया
खेलों का मेजबान इंग्लैंड परेड मार्च के सबसे अंत में आया। उनका दल 400 एथलीटों का था और वे सभी लाल ब्लेज़र और सफेद शर्ट में थे।
-
5/9
हर तरफ कार ही कार
बर्मिंघम की मोटर इंडस्ट्री को ट्रिब्यूट देने के लिए 72 कारें जमा हुईं। ये कारें 5 अलग-अलग दशकों की थीं।
-
6/9
मलाला यूसुफजई का भाषण हुआ
2014 का नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को बोलने का मौका मिला। वह बताती हैं कि शहर में उसका स्वागत कैसे किया गया था। वह “बर्मिंघम में आपका स्वागत है” कहकर अपना भाषण समाप्त करती है।
-
7/9
दो घंटे चला कार्यक्रम
कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी करीब दो घंटे चली।
-
8/9
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान आतिशबाजी
बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी के दौरान भव्य आतिशबाजी हुई। जिससे पूरा आसमान जगमगा गया।
-
9/9
औपचारिक शुरुआत हुई
प्रिंस चार्ल्स के भाषणा के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स की औपचारिक शुरुआत हो गई।