साथी हो या विरोधी…दिग्विजय सिंह का ये अंदाज कभी नहीं बदलता, तस्वीरें देख लीजिए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार मध्य प्रदेश की सीएम रहे दिग्विजय सिंह पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह गांधी परिवार के वफादार नेताओं में शामिल हैं। इन सब के बावजूद उनका जो अंदाज है वो विपक्षी नेताओं को भी खूब भाता है। वह सभी नेताओं चाहे वह अपनी पार्टी का हो या विरोधी दल का, सभी से बेहद जिंदादिली से मिलते हैं। नजर डालते हैं दिग्विजय सिंह की कुछ ऐसी ही तस्वीरों पर…

नहीं बदलता है दिग्गी राजा का अंदाज

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव दिग्विजय सिंह की एंट्री हो गई है। पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को छोड़कर दिग्विजय सिंह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र हासिल किया। उनके शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी तरफ आज शशि थरूर ने उनके साथ एक फोटो भी ट्वीट की।

 
  • ​थरूर ने ट्वीट की तस्वीर

    ​थरूर ने ट्वीट की तस्वीर

    सांसद शशि थरूर ने दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की। दोनों ने इस बात पर सहमति जताई कि यह प्रतिद्वंद्वियों के बीच लड़ाई नहीं, बल्कि दो सहयोगियों के बीच दोस्ताना मुकाबला होगा। सिंह से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए थरूर ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस जीतेगी।

     

  • ​अपने प्रदेश वाले के साथ हंसी

    ​अपने प्रदेश वाले के साथ हंसी

    मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और मौजूदा सीएम की यह तस्वीर काफी कुछ कहती है।

  • ​रविशंकर के साथ ठहाके

    ​रविशंकर के साथ ठहाके

    पार्टी अपनी जगह है लेकिन ठहाकों में कमी नहीं आती है।

  • ​पार्टी नेता से करीबी देखिए

    ​पार्टी नेता से करीबी देखिए

    बेंगलुरु के अंबेडकर भवन में पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ी यात्रा’ की तैयारी के लिए एक कार्यक्रम के दौरान केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार को बधाई देते हुए।

     

  • ​प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वही अंदाज

    6/6

    ​प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी वही अंदाज

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान।