Compassionate union will boycott BJP government in the by-elections, if the demands are not accepted, there will be a fierce movement across the state

विधानसभा के बाहर गरजा करूणामूलक संघ, सरकार से की नौकरी की मांग,

,करूणामूलक संघ लंबे अरसे से करुणामूलक आधार पर भर्तियां करने की मांग कर रहे हैं और इस दौरान विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मिलकर भी काफी बार बात को रख चुके है। लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है ऐसा इनका कहना है। करूणामूलक संघ ने आज विधानसभा का घेराव किया ओर सरकार को शीघ्र नौकरी देने की मांग की।

 संघ के अध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि प्रदेश में करुणामूलक आधार पर 4500 आश्रितों को नौकरियां नहीं मिली है और विभागों, बोर्डों, निगमों में पद खाली चल रहे हैं। आश्रितों ने मांग की है कि करुणामूलक आश्रितों को वन टाइम सेटलमेंट  के तहत सभी को एक साथ नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि आश्रितों को 15 वर्ष से भी अधिक का समय आवेदन किए हुए हो गया है। लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। सरकार आश्रितों को नौकरी देकर जल्द राहत देने के लिए काम करें।

हालांकि आज ये मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा इसके आधार पर आगे कि कार्यवाही होंगी।