Skip to content

प्रदेश में पशुओं की लंपी वायरस से मौत होने पर मिलेगा मुआवजा

प्रदेश में लंपी वायरस के फैलने की वजह से कई जानवरों की मौत हुई है. वहीं, अब अगर किसी पशु की मौत हो जाती है. तो पशुपालक को सरकार मुआवजा देगी. यह मुआवजा संबंधित जिला के उपायुक्त के माध्यम से दिया जाएगा. इस संबंध में पशुपालक विभाग ने अधिसूचना जारी की है.

मिली जानकारी के मुताबिक वेटरनरी डॉ. सर्टिफिकेट देगा कि पशु की लंपी वायरस के कारण मौत हुई है. मुआवजे का आवंटन राजस्व विभाग करेगा. यह पशु की नस्ल पर निर्भर करेगा. लेकिन, दुधारू पशु की मुत्यु पर आपदा राहत कोष से 30 हजार तक की राशि सरकार देगी.

पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि लंपी रोग से निपटने के लिए राज्य सरकार उचित कदम उठा रही है. सरकार संवेदनशील और गंभीर है. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. पशुपालकों को जैसे ही लक्षण दिखें, तभी नजदीकी वेटरनरी अस्पताल के डॉक्टर से संपर्क करें.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.