ऊना में प्रवेश करने वाले बिना नंबर प्लेट वाहनों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

थाना हरोली के क्षेत्राधिकार में प्रवेश कर रहे बिना नंबर प्लेट वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएसपी हरोली मोहन रावत व प्रभारी सुनील संख्यान के निर्देशानुसार कड़ा संज्ञान लिया गया है। इसके चलते थाना हरोली के क्षेत्राधिकार के अंदर विजिवल नंबर प्लेट नाम से अभियान आरंभ किया गया है।

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि थाना हरोली के क्षेत्राधिकार में जो भी वाहन बिना नम्बर प्लेटों के दाखिल हो रहे है। उन वाहनों के पंजीकरण पत्रों को चैक करके वाहन मालिकों को उनपर नंबर प्लेट लगवाने व लगी हुई नंबर प्लेट पर वाहन का नंबर लिखने की हिदायत दी जा रही है। इतना ही नहीं विकट परिस्थितियों में पुलिस कर्मचारी खुद भी पेंट के द्वारा वाहनों पर नंबर अंकित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर वाहनों के मालिकों को निर्देशित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा इन वाहनों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है। बिना नंबर के चल रहे वाहनों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। विजिवल नंबर प्लेट अभियान के दूसरे चरण में बिना नंबर प्लेट वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करके जब्त किया जाएगा।