हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था का हालः धुआं देवी में एक टीचर के सहारे प्राइमरी स्कूल

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र के धार पंचायत का धुआं देवी प्राइमरी स्कूल 1 वर्ष से एक ही अध्यापक के सहारे चला हुआ है, जिसके कारण बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होता देख अभिभावक बहुत परेशान हैं.

अपनी समस्या के हल के लिए धुंआ देवी स्कूल में अध्यापकों की कमी को लेकर धार पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी व अधिवक्ता दीपक शर्मा की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी से मिला. इस दौरान जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अतिशीघ्र धुआं देवी स्कूल में चल रहे अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई है.

ग्रामीणों के अनुसार, धुआंदेवी प्राइमरी स्कूल में बीते कई वर्षों से पूरे अध्यापक नहीं हैं, जिसके कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. धार पंचायत की सदस्य तारा देवी ने बताया कि कुछ समय के लिए उन्होंने स्कूल में बच्चों को पढ़ाया, लेकिन अब काफी समय बीत जाने पर स्कूल में अध्यापकों की कमी से अब अभिभावक भी परेशान हैं. इसका हल करने की उन्होंने मांग उठाई है.समाजसेवी और पेशे से अधिवक्ता दीपक शर्मा ने भी प्रदेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे बड़े बड़े दावों को खोखला बताया है. उन्होंने कहा कि मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र की तमाम समस्याओं और सुझावों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से भी मिलेगा और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाएंगे.