दिल्ली में कंडक्टर ने गटक ली दारू, बगैर परिचालक अंबाला तक पहुंची HRTC बस

हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक कंडक्टर ने दिल्ली बस स्टैंड पर दारू गटक ली। इससे बस को बिना कंडक्टर ही हमीरपुर के लिए रवाना करना पड़ा। हमीरपुर डिपो की यह बस रोजाना शाम 8:30 पर दिल्ली से हमीरपुर रूट पर चलती है। बस रवाना होने से पहले कंडक्टर के नशे की हालत में होने से यात्री दुविधा में फंस गए।

इसकी सूचना एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल को दी गई। डीडीएम ने दिल्ली में तैनात तकनीकी प्रबंधक को बस चालक के पास वाउचर, वे-बिल और टिकट मशीन देने के लिए कहा। साथ ही दिल्ली काउंटर पर ही यात्रियों की टिकट काटने के बाद बस को हमीरपुर के लिए रवाना करने के निर्देश दिए। इससे बस बिना कंडक्टर के ही अंबाला तक पहुंची। यहां पर उपमंडलीय प्रबंधक ने परिचालक की वैकल्पिक व्यवस्था की थी।

वहीं, कंडक्टर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाने के साथ ही अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया। बीते माह भी हमीरपुर डिपो के एक कंडक्टर ने शराब पी ली थी। जिसे सस्पेंड कर दूसरी डिपो में ट्रांसफर किया गया है।