भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर बोले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
‘मैं भाजपा में हूं की बजाय मैं भाजपा हूं, का विश्वास प्रत्येक भारतीय व प्रत्येक संगठन के कार्यकर्ता के व्यक्तित्व में झलकना चाहिए। यह आत्मविश्वास आपको और आपकी पार्टी को राष्ट्रहित में नि:स्वार्थ भाव से काम करने की ताकत देता है। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धर्मशाला के समीप पास्सू में आयोजित भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि शीर्ष पर हमेशा जगह होती है। अपनी लगन और मेहनत से आप उस जगह को भर सकते हैं। अपने अनुभव और ज्ञान को बढ़ाने व आपका मार्गदर्शन करने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। नड्डा ने गुड गवर्नेंस पर भाजयुमो की मैगजीन सुशासन पत्रिका का लोकार्पण भी किया। आईसीसीआर के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद विनय सहस्रबुद्धे ने भाजपा की आईडियोलॉजी पर सेशन लिया। दूसरे सत्र में बीजेपी संगठन के काम करने का तरीका विषय पर तरुण चुग, राष्ट्रीय महासचिव भाजपा और प्रभारी विषय मुरलीधर राव राष्ट्रीय प्रभारी द्वारा लिया गया ।
कांगड़ा रोड शो में नड्डा-जयराम
धर्मशाला। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का धर्मशाला में होने वाली भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए गगल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। उनके कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे गूंज उठे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। उसके बाद जेपी नड्डा ने खुली जीप में रोड शो भी किया। कांगड़ा एयरपोर्ट में रोड शो के दौरान विक्टरी चिन्ह बनाकर जनता का अभिवादन स्वीकार करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।
सीखने से पीछे मत हटना
सीखने से कभी पीछे मत हटना, कभी मन में ऐसा ख्याल आए तो जनसंघ के संघर्ष को हमेशा याद करना कि जनसंघ से लेकर भाजपा की यात्रा में हमारे लोगों ने क्या-क्या सीखा है। यह आह्वान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भाजयुमो नेताओं से किया। भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करने पहुंचे नड्डा ने कहा कि राजनीति को विचार देने में युवा मोर्चा जरूरी है।
हर नेता एक प्रेरणा : सूर्या
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि लोग प्रेरणादायी कहानियों से प्रेरणा लेते हैं लेकिन हमारे बीच मौजूद हर नेता अपने आप में एक प्रेरणा है । उनके जीवन से ज्ञान और अनुभव से हम सभी कार्यकर्ता अवश्य लाभान्वित होंगे। देश के भावी नेताओं को दिशा प्रदान करने के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।