नामांकन का समय खत्म होने के ढाई घंटे पहले कांग्रेस ने की हमीरपुर से प्रत्याशी की घोषणा

शिमला. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है और पर्चा भरने से चंद घंटे पहले कांग्रेस ने अपनी आखिरी लिस्ट जारी की. हमीरपुर सीट से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने हमीरपुर विधानसभा सीट से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाया हैय डॉ. वर्मा फिलहाल हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव हैं. सीईसी ने पत्र जारी कर हमीरपुर से डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की है. कांग्रेस ने अब तक 67 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था. लेकिन हमीरपुर सीट पर पेंच फंसा हुआ था.

मंगलवार दोपहर को कांग्रेस सीईसी के महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया, डॉ. वर्मा वर्तमान में हमीरपुर में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रहे थे और उन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया था. इस सीट पर आज नामांकन से ठीक पहले कांग्रेस ने उन्हें टिकट दिया है.

बता दें कि इससे पहले हमीरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी तय करने को लेकर पेच फंसा हुआ था. आशीष ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू में सहमति नहीं बनने से हमीरपुर में प्रत्याशी तय करने को लेकर पेच फंसा रहा. अब कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल में 27 सितंबर तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी. 12 नवंबर को सूबे में वोट डाले जाएंगे और फिर 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होगा.