नगर परिषद बद्दी में कांग्रेस समर्थित पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई न किए जाने से मुखर दून कांग्रेस ने मंगलवार को बद्दी और नालागढ़ में जमकर हंगामा किया। दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार के नेतृत्व में उमड़े कार्यकर्ताओं के हुजूम ने जँहा बद्दी में रोष मार्च निकाला, वहीं मिनी सचिवालय नालागढ़ के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार और ज़िला प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।
कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार का पुतला भी फूँका और प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कहा की अगर तीन दिन के भीतर नप बद्दी में अविश्वास प्रस्ताव पर कोई फ़ैसला नहीं लिया, तो कांग्रेस समर्थित सभी पार्षद आमरण अनशन पर बैठ जाएँगे और कांग्रेस बद्दी नालागढ़ में चक्का जाम कर देंगे।
पूर्व विधायक राम कुमार ने आरोप जड़ा की जयराम सरकार नप बद्दी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव के मामले को बेवजह लटका रही है, उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का लोकतंत्र की हत्या का कोई हथकंडा कामयाब नही होगा, नगर परिषद से भाजपा की विदाई होकर ही रहेगी।