कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी प्रत्याशी बोखलाये (हरदीप सिंह बाबा )
विकास के नाम पर नालागढ़ से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने कहा कि आज भाजपा के प्रत्याशी मुझे मिल रहे भारी समर्थन खासकर महिला शक्ति के समर्थन के चलते बौखला गए है। भाजपा के प्रत्याशी मुददा विहीन है और न ही उनके पास हल्के के विकास का कोई रोड़ मैप है। यह बातें बावा हरदीप ने गांव सोड़ी गुलाबपुरा, सोड़ी गुज्जरा, मेनीवाल शिव मंदिर, हटड़ा, नवांग्राम, झज्जरा, कोटला कलां, रत्योड़, पटेड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान कहीं। इस दौरान लोगों ने बावा को लड्डूओं में तोला। बावा ने कहा कि उन्होंने मेहनत कर क्षेत्र के विकास के लिये सैकड़ो विकास कार्य करवाएं है जिनके बारें विरोधी नेताओं को जानकारी तक नहीं है। जनता दल बदलू नेताओं को कभी बर्दाशत नहीं करेगी। नुक्कड़ सभाओं में मिल रहा लोगों का समर्थन साफ संकेत दे रहा है कि भाजपा की डूबती किश्ती को कोई नहीं बचा सकता।
हरदीप बावा ने कहा कि लेबर बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उन्होंने रत्योड़ बोदला पुल के लिये 6.5 करोड़ स्वीकृत करवाएं। पंजैहरा रोड़ वाया गुलाबपुरा सड़क निर्माण के लिये 80 लाख, हटड़ा गांव तक संपर्क मार्ग के लिये करीब 59 लाख, नवांग्राम की हरिजन बस्ती की पेयजल योजना को 12 लाख रूपये, दुगरी व रत्योड़ पेयजल योजना को 11 लाख 24 हजार, रेडू- मलपूर-नवांग्राम-सनेड़-झज्जरा-कोटलां-भाटियां व घरोटी वाल मोंकरीवाला में सिंचाई टयूवबैलों के लिये 5 करोड़ 44 लाख रूपये मंजूर करवाएं। कांग्रेस सरकार में उन्होंने हर पंचायत का एक सामान विकास करवाया। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव जनता खुद लड़ रही है। नालागढ़ के विकास के लिये जनता का एकमात्र मकसद बदलाव लाना है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुसन ठाकुर ने कहा कि नालागढ़ की जनता इस बार इतिहास रचने जा रही है। जहां प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है वहीं नालागढ़ से विधायक के रूप में लोग हरदीप बावा को विधानसभा भेजने का मन बना चुके है।
इस मौके पर नवांग्राम प्रधान सोमनाथ, पूर्व प्रधान रोडू राम, बावू राम, लक्षमण दास, प्यारा सिंह, पूर्व प्रधान विमल चौधरी, उपप्रधान मंगल चौधरी, उपप्रधान जगजीत सिंह, केवल कृष्ण भारद्वाज, तारा चंद, हाकम चौधरी, पूर्व प्रधान सलोचना देवी, पूर्व जिप सदस्य उजागर चौधरी, पूर्व बी.डी.सी. गुरनाम सिंह, गरदेव सिंह, वीडीसी अली मोह मद, मेहर चंद, भूपिन्द्र सिंह, अल्लादीन, गुरपाल सिंह, श्याम ठाकुर, मुश्ताक मोह मद, समेल मोह मद समेत अन्य उपस्थित रहे।