Congress Chief Minister Jairam Thakur's visit to Pragpur in Kangra district, Congress MP Anurag Thakur and Chief Minister Jairam Thakur took a dig at the internal fight

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगडा जिला के प्रागपुर दौरे में मंच पर सांसद अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अंदरूनी लडाई पर काग्रेंस विधायक ने ली चुटकी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगडा जिला के प्रागपुर दौरे में मंच पर सांसद अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आपसी विरोधाभास अब खुल कर सामने आ रहा है। जिसको लेकर विपक्ष ने भी भाजपा की अंदरूनी लडाई पर चुटकियां लेना शुरू कर दी है। हमीरपुर में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर विधायक राजेन्द्रराणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा कई धडो में बंट चुकी है और इससे पहले भी सरकार खुले मंचों में कई धडों में बटंती हुई नजर आई है।

विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्वालय के भूमि स्ंथानातंरण मुददे पर सांसद अनुराग ठाकुर ने अपनी ही भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है तो वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इशारों ही इंशारों में सांसद अनुराग ठाकुर को जबाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा के अंदर कुछ भी ठीक नहीं है और भाजपा के धडों में बंटने का नुकसान आम जनता को भुगतना पड रहा है।

सुजानपुर में सुजानपुर कांग्रेस ब्लाक की बैठक में पंचायती राज चुनावों को लेकर  आगामी रणनीति बनाई गई। विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि पूर्व सैनिकों की पेंशन पर सरकार कटौती करने की बातें कर रही है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर सुजानपुर में सरकार में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ताकि सरकार को जगया जा सके।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक संजीव कालिया, जुगल किशोर, रमेश डोगरा भी मौजूद रहे।