Kullu Dalit massacre: Congress submits memorandum to Governor through DC, raises demand for judicial inquiry, says atrocities taking place under BJP rule

महंगाई को लेकर पैट्रोल पंप के बाहर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

महंगाई को लेकर कांग्रेस हुई सुर्ख। सोलन में भी कांग्रेस ने पैट्रोल की बढ़ती कीमतों को लकेर पैट्रोल पंप के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया । जिला अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की गई। इस मौके पर शिव कुमार ने भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि , भाजपा ने सस्ते राशन और महंगाई को कम करने के सपने दिखाए। यह सपने दिखा कर वह सत्तासीन हुई। लेकिन अब देश में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। कोरोना काल में जहाँ केंद्र सरकार द्वारा आम आदमी को राहत दी जानी चाहिए थी वह आए दिन पैट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ा कर जनता को तिलतिल कर मार रही है।

जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पैट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ने से सभी वस्तुओं के दाम बढ़ते है और दाम बढ़ने से आम गरीब जनता का जीना दुश्वार हो जाता है। उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा द्वारा झूठे वायदे किए गए और अब उन्हें महंगाई की दलदल में जबरन धकेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में पैट्रोल 60 रूपये था जो अब बढ़ कर 100 रूपये हो गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई से आज के समय में सभी वर्ग बेहद आहत है। अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो देश की जनता भाजपा नेताओं को सड़क पर चलना मुश्किल कर देंगे।