After walking 8 km, Kuldeep Singh Rathore took a jibe at BJP

बीजेपी विधायक के मतदान केंद्र में प्रचार पर भड़की कंग्रेस, चुनाव आयोग को शिकायत, उठाए सवाल

हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। भरमौर के विधायक जिया लाल पोलिंग बूथ में  भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं।इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग में शिकायत दी है साथ ही कार्यवाही की मांग की है।इसके अलावा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए। 

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस लगातार भाजपा पर चुनावो को प्रभवित करने के आरोप लगा रही है काफी शिकायते भी निर्वाचन आयोग को दी है लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शरेआम आचार सहिंता की धज्जियां उड़ा रही है। भरमौर में बीजेपी के विधायक द्वारा बूथ के अंदर जा कर वोट मांगे जा रहे है और उसे न तो कर्मियों ओर न ही पुलिस जवानों द्वारा रोका तक नही गया जिस पर चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर चुनाव आयोग को शिकायत भी दी है और कार्यवाही की मांग की गई है  चुनाव आयोग को चुनावो के दौरान कई शिकायतें दी है जिन्हें बिना कारण रद्द कर दिया है ।