मनाली. हिमाचल प्रदेश में मनाली कांग्रेस बड़ा झटका लगा है. मनाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता चेतराम नेगी की कार हादसे में मौत हो गई. फिलहाल, मनाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, चेतराम नेगी मनाली विधानसभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता थे. मंगलवार को वह मनाली से कांग्रेस की रैली और प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड के नामांकन कार्यक्रम से भाग लेकर घर लौट रहे थे. इस दौरा घर के नजदीक मनाली के 15 मील नामक स्थान पर सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
टक्कर लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनाली के डीएसपी हेम राज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानहीन शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मनाली से कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड ने जताया शोक
मनाली से कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर गौड ने पार्टी प्रवक्ता के हादसे में निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि चेतराम नेगी पार्टी के प्रचार-प्रसार को मीडिया में शेयर करते थे और पार्टी को उनकी कमी बहुत खलेगी.चेत राम नेगी बड़ाग्रा पंचायत के प्रधान सहित अनेक पदों पर रहे हैं.
कांग्रेस में शोक की लहर
मनाली कांग्रेस अध्यक्ष हरी चंद शर्मा ने भी उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. मनाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नेगी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.