सोलन में लम्बे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की मांग की जा रही है। लेकिन शहर वासियो की इस मांग को बिलकुल अनसुना किया जा रहा है। चुनावों में सभी राजनीतिक दलों ने यह मांग पूरी करने का आश्वासन दिया लेकिन इस आश्वसन को कोई भी अमलीजामा पहनाता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। जिस कारण ट्रांसपोर्ट से जुड़े व्यवसायी खासे नाराज़ दिख रहे है। उन्होंने कहा कि फोरलेन के चलते उनको चम्बाघाट से उजाड़ दिया गया था। लेकिन फोरलने प्रभावितों को फिर से बसाना भी है यह सरकार भूल गई है। इसलिए वह चाहते है कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन हो चुका है तो ट्रांसपोर्टर्स की व्यथा को भी कोई सुने और उनकी समस्या को दूर करे।
माँ दुर्गा मोटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज सूद ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि फोरलेन के चलते उनकी दुकानों को तोड़ दिया गया था। उन्हें पुनः स्थापित करने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन यह आश्वसन हवा हवाई साबित हुए जिसकी वजह से कई वर्षो से इस व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी आज बेरोज़गार हो चुके है। दर्जनों मकैनिक दरदर की ठोकरें खा रहे है लेकिन सरकार द्वारा उन्हें आज तक आश्वसन के अलावा कुछ नहीं मिला। चम्बाघाट के समीप मोटर मार्केट की नींव भी भाजपा सरकार द्वारा रखी गई लेकिन वहां आज तक एक ईंट भी नहीं लग पाई। अब कांग्रेस की सरकार से उन्हें बेहद उम्मीदें है कि वह व्यवसायिओं और मकैनिकों की सुध लेगी और जल्द मोटर मार्केट का निर्माण करेंगी।
2023-05-15