कांग्रेस के पास न नीति है और न ही नेता : योगी आदित्यनाथ

राजनीति

कांग्रेस के पास न नीति है और न ही नेता : योगी आदित्यनाथ

कहा-देश की जनता के दिलों में ब्रांड एंबेसडर बनकर बस गए हैं मोदी

जवाली : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कार्यकाल में देश बुलंदियों को छू रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के दिलों में ब्रांड एंबेसडर बनकर बस गए हैं। यह बात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल प्रदेश में स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन समलाना में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने जनता के हितार्थ कई जनहितकारी निर्णय लिए हैं, कई योजनाएं चलाई हैं जिनका जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत का डंका बाहरी देशों में भी बजता है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में एक समान व संतुलित विकास हुआ है। हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अथाह विकास करवाया है। उन्होंने कहा कि जनता का अपार स्नेह साबित कर चुका है कि प्रदेश में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न ही नीति है और न ही नेता। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में कांग्रेस सत्तासीन होने के बाद भी कुछ नहीं करवा पाई, मात्र जनता को ही ठगती रही।

योगी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो चुकी है और अनाप-शनाप बयानवाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद की राजनीति हावी है। उन्होंने कहा कि जिन भी प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं, वहां से कांग्रेस का पत्ता साफ हो जा रहा है। इससे पहले जवाली पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाली से भाजपा उम्मीदवार संजय गुलेरिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। योगी आदित्यनाथ को बड़ा हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस राणा, भाजपा प्रदेश सचिव विशाल चौहान, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राणा, मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, पूर्व प्रधान डॉ. राजिंदर सिंह, परमजीत मनकोटिया, बीडीसी शिंपू जरियाल, जगरूप, सेठी, भीखम पगडोत्रा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।