Congress held a silent demonstration outside the Raj Bhavan regarding the Lakhimpur episode, debate on stopping the silent demonstration

लखीमपुर प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने राजभवन के बाहर किया मौन प्रदर्शन, मौन प्रदर्शन करने से रोकने पर हुई बहसबाजी

यूपी के लखीमपुर खीरी में, किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में ,कांग्रेस द्वारा आज देश भर में, मौन प्रदर्शन किया जा रहा है । राजधानी शिमला में भी ,कांग्रेस द्वारा राजभवन के बाहर मौन प्रदर्शन किया।  सुबह 11 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता मौन पर, बैठने के  लिए राजभवन पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने राजभवन के गेट के सामने ,बैठने से रोका गया ,जिसके चलते कुछ देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की, सुरक्षा कर्मियों से बहस बाजी होती रही, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, राजभवन के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने ,बीजेपी सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के ,आरोप लगाए और कहा कि ,लखीमपुर में हुई घटना के खिलाफ, देश भर में आज कांग्रेस मौन प्रदर्शन कर रही है, और शिमला में भी, राजभवन में यहां कांग्रेस मौन प्रदर्शन करने पहुंचे ,लेकिन कार्यकर्ताओ को बैठने से रोका गया ,जबकि राजभवन को पहले ही, सूचित कर दिया गया था।  इसके बावजूद कार्यकर्ताओ को बैठने से ,रोका गया।कांग्रेस यहां कोई प्रदर्शन नहीं बल्कि मौन व्रत पर बैठ रहे थे, उन्होंने कहा लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है । उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, वे सब्र का इम्तेहान  न ले । सरकार यदि ये सोच रही है ,बल से ओर दबाव से विपक्ष  डर जाएगा तो यह उनकी भूल है।