कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बोले- आम आदमी पार्टी से चुनावों में नहीं पड़ेगा असर

हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि 6 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी शिमला नगर निगम और विधानसभा चुनाव दमदार तरीके से लड़ेगी और जीत हासिल करेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी से चुनावों में कोई असर नहीं पड़ेगा। थोड़ी बहुत वोटें ही कटेंगी। 6 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। केजरीवाल 2 अप्रैल को गुजरात भी जा रहे हैं। क्या हिमाचल कांग्रेस में बदलाव होगा?

इस सवाल पर प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाकर बैठक ली और उनके विचार जाने। सोनिया गांधी लोकतांत्रिक तरीके पर विश्वास करती हैं। शीर्ष नेतृत्व ही ऐसे मामलों में अंतिम फैसला लेता है। कांग्रेस पार्टी शिमला नगर निगम और विधानसभा चुनाव दमदार तरीके से लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। प्रभारी शुक्ला नगर निगम चुनाव के लिए बनी चुनाव समिति की बैठक लेने आए हैं।