कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा हर कांग्रेसी नेता का अपना अलग रास्ता और मुद्दा, कांग्रेस के आधे अधूरे कार्यों के उद्घाटन के ब्यान को बताया निराधार।ऊना : प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा किए जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के दावों को खोखला बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की हालत इस वक्त ऐसी हो चुकी है कि हर नेता अपना अलग मुद्दा लेकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने वाले कांग्रेसी नेता पहले किसी एक मुद्दे पर जनता को एकजुट होकर तो दिखा दे। कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के गठन के दावे कांग्रेस द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले भी किए गए थे लेकिन पांचों ही राज्यों में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ यह सब ने देखा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मजबूत सरकार देने का दावा करने वाले कांग्रेसी राजस्थान में अपनी असुरक्षित सरकार की तरफ भी ध्यान दे दें। कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में भाजपा की लहर है वर्ष 2024 में भी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त सरकार का गठन होगा ऐसे में जब केंद्र में भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में आ रही है तो प्रदेशों में कांग्रेस सरकार के गठन का सवाल ही पैदा नहीं होता।
वहीं, कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा सरकार के लोकार्पण शिलान्यास को लेकर की जा रही बयानबाजी का जवाब देते हुए कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच का बड़ा अंतर यही है कि 5 साल के कार्यकाल के बाद अब भाजपा विभिन्न योजनाओं को जनता को समर्पित कर रही है लेकिन 5 साल पहले जब कांग्रेस सरकार को भी विधानसभा चुनाव में उतरना था, उस वक्त तत्कालीन मुख्यमंत्री ने हवा हवाई घोषणा की थी जबकि बिना किसी बजट प्रावधान के प्रदेश भर में 40 डिग्री कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया था, वहीं हर कॉलेज को केवल मात्र 1 लाख रुपये का बजट प्रावधान तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किया था। कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के बाद ही हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में किए जाने वाले कामों का खाका तैयार किया गया था उसी के आधार पर तमाम योजनाओं को मूर्त रूप देने के बाद आज भाजपा की सरकार इन योजनाओं का लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर रही है।