पूरे देश में कांग्रेस खत्म, पार्टी छोड़कर भाग रहे नेता : जयराम

हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल बाद सरकार बदलने की बातें अब पुरानी हो गई हैं। विधानसभा चुनावों में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में योगी के बाद फिर योगी, उत्तराखंड में धामी के बाद धामी आ गए उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भाजपा के बाद फिर से भाजपा की ही सरकार बनेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चम्बा के चौगान में आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के लोग स्प्रिंग की तरह उछलते हैं लेकिन अब यह उछल-कूद बंद हो जाएगी। सीएम ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस खत्म हो गई है। ऐसी पार्टी का भविष्य अब समाप्त है। यह सब परिवारवाद की वजह से हुआ है। कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं भाजपा की देशभर के 18 राज्यों में सरकारें हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बनती थी तो 4 महीने के कार्यकाल में ही गंभीर आरोप लगना शुरू हो जाते थे। करोड़ों के घोटाले होते थे। भाजपा के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किसी को उंगली उठाने की हिम्मत नहीं हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब में चन्नी साहब दोनों जगह निपट गए। एक नेता ताली बजाने में बहुत प्रसिद्ध थे वह ताली बजाते-बजाते ही रह गए।