कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण बोले- हां मैं देवेंद्र फडणवीस से मिला, बातें भी हुईं, मगर BJP में नहीं जा रहा

मुंबईः महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद से राजनीतिक गलियारे में अटकबाजियों का दौर शुरू हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वास्तव में, एकनाथ शिंदे जबसे उद्धव ठाकरे को अपदस्थ कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, ऐसी अटकलबाजियां सामने आती रही हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भविष्य में भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अशोक चव्हाण ने इन खबरों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा, ‘मीडिया में चल रही खबरें झूठी हैं. इनका कोई आधार नहीं है. मैं कांग्रेस में हूं और पार्टी में बना रहूंगा. मेरे प्रतिद्वंद्वी अफवाह फैला रहे हैं. यह सच है कि शिंदे और भाजपा कैम्प के कोऑर्डिनेटर आशीष कुलकर्णी के आवास पर मेरी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात हुई. मैं वहां गणपति दर्शन के लिए गया था, संयोगवश देवेंद्र फडणवीस भी वहां पहुंच गए. मेरी उनके साथ संक्षिप्त बातचीत भी हुई. इसका मतलब यह नहीं कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा.’

अशोक चव्हाण ने कहा कि वह आशीष कुलकर्णी के यहां आते-जाते रहते हैं, क्योंकि वह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं. कुलकर्णी ने बाद में भाजपा जाॅइन कर ली और उन्हें हाल ही में शिंदे सरकार का कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बारे में ऐसी अफवाहें सुनकर आश्चर्यचकित हूं. महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहब थोराट ने इस बारे में कहा कि अशोक चव्हाण को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. यह शरारतपूर्ण और भ्रामक बाते हैं. वह भारत जोड़ो यात्रा की प्लानिंग में सक्रिय भागीदार हैं.

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘बीते कुछ समय से राज्य में उनकी पार्टी को अस्थिर करने की कोशिशें हो रही हैं. खासकर जबसे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं, उसके बाद से और ज्यादा. अशोक चव्हाण ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात और बात कर ली, इसका मतलब यह नहीं कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. भाजपा हमारे संगठन को अस्थिर करने के अपने नापाक इरादों में सफल नहीं होगी.’ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से जब राज्य में कांग्रेस के नेताओं के शिवसेना भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे जो कुछ कहना था, मैं विधानसभा में पहले ही कह चुका हूं. कांग्रेस का हाल हर कोई जानता है.’