राजनीति
कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश
भाजपा के अभेद्य दुर्ग कुटलैहड़ को जीतने का दिया मंत्र,
हेलीपैड से जनसभा तक खुद ड्राइव कर पहुंचे कांग्रेस के स्टार प्रचारक।
ऊना : भाजपा के स्टार प्रचारकों के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रण में उतार दिया है। मंगलवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के समूर कलां में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के सहायक चेयरमैन एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे। हेलीकॉप्टर से जिला के झलेड़ा स्थित पुलिस लाइन में लैंड हुए सचिन पायलट सभा स्थल तक खुद गाड़ी ड्राइव करके पहुंचे। जनसभा स्थल पर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया। जनसभा के दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेताओं की एकजुटता पर जमकर प्रशंसा की और उन्हें जीत का मंत्र देते हुए इसी एकजुटता से भाजपा के अभेद्य दुर्ग को जीतने का भी आह्वान किया।
संबोधन के दौरान पायलट ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में जनता को महंगाई और बेरोजगारी से निजात दिलाने का वायदा करके सत्ता में आई भाजपा ने सत्ता प्राप्ति के बाद उन सभी वायदों को एकदम भुला दिया। अब यदि जनता भाजपा से महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में कुछ सवाल पूछती है तो भाजपा की तरफ से मंदिर, मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान के राग अलाप कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का इंजन पूरी तरह से फेल हो चुका है देश भर में कोई ऐसा वर्ग नहीं है जो अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर न उतरा हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी के तौर पर देवेंद्र कुमार भुट्टो को भाजपा के चार बार के विधायक और मौजूदा मंत्री के मुकाबले मैदान में उतारा है और कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की एकजुटता यह बताती है कि इस बार भाजपा का अभेद्य दुर्ग कांग्रेस फतह करने वाली है।