अधिकारियों व कर्मचारियों को डरा रहे कांग्रेस के छुटभैये नेता : चंद ठाकुर

द्रंग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के छुटभैये नेता अधिकारियों व कर्मचारियों को डरा धमकाकर काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं। यह आरोप द्रंग से भाजपा के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने लगाया है।

मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग से कांग्रेस के ऐसे छुटभैये नेता, जिन्होंने कभी वार्ड सदस्य का चुनाव तक नहीं लड़ा, आज सत्ता का रौब दिखाकर दूसरों को डराने धमकाने पर लगे हैं। ऐसे कुछ नेताओं की कॉल रिकॉर्डिंग भाजपा के पास पहुंच गई है। यदि ऐसे नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो फिर जल्द ही इनके कारनामों को सभी के समक्ष उजागर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी या नेता चाहे जो भी हो उन्हें बदनाम ऐसे छुटभैये नेता ही करते हैं।

      पूर्ण चंद ठाकुर ने कहा कि द्रंग से हारे हुए नेता यहां बदले की भावना से काम करने पर उतारू हुए हैं। द्रंग जैसे पिछड़े व दुर्गम क्षेत्र में पहले से ही शिक्षकों की भारी कमी चल रही है, बावजूद इसके यहां से शिक्षकों के तबादले किए जा रहे हैं। दर्जनों शिक्षकों को बदले की भावना के चलते द्रंग से उठाकर किसी दूसरे स्थान पर भेज दिया गया है। बदले की भावना से काम करने वाली सरकार को लोकसभा चुनावों में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 10 दिनों में 10 गारंटियां पूरा करने का वादा करने वाली कांग्रेस आज सत्ता में आते ही अपनी गारंटियों को भूल गई है। इस मौके पर उनके साथ मंडी जिला के भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह और मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।