विधान सभा चुनाव पास में ऐसे में कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग सोलन में बेहद तेज़ हो गई है। कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कुशल जेठी ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में महिलाओं को प्रसव के बाद जो किट उपलब्ध करवाई जा रही है उसमें लाखों रूपये का भ्र्ष्टाचार हुआ है। जो किट स्वास्थ्य विभाग ने खरीदी है वह करीबन 1100 रूपये की है जिसमें सामान भी अनब्रांडेड कम्पनी का है। अगर वही सामान बाज़ार से लेने जाएं तो ब्रांडेड कम्पनी का सामान आधी कीमत में बाज़ार में उपलब्ध हो जाता है। जिस पर जांच की जानी चाहिए। जब इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत उन्हें इस बारे में नहीं मिली है अगर मिलती है तो उसके बाद इस पर कुछ टिप्पणी करेंगे .
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि जब भी स्वास्थ्य विभाग कोई खरीददारी करता है वह नियमानुसार की जाती है। ऐसे में कोई घोटाला स्वास्थ्य विभाग कैसे कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाता है तो उस से जुड़े सबूत भी उन्हें देने चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए केवल हवा हवाई आरोप लगाए गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति राह चलते व्यक्ति पर आरोप लगा कर उसे केवल बदनाम कर सकता है। लेकिन अगर उनके पास कोई लिखित में शिकायत आती है और कोई घोटाले के प्रमाण भी देता है तो इस पर जांच की जाएगी।