शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में बदलाव की बात कही है. विक्रमादित्य सिंह ने बदलाव के पीछे के कारण भी बताए हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में कर्मचारी, ओपीएस, युवा, बागवान, किसान, महिलाएं, छात्र, प्राइवेट बस चालक सभी सरकार से नाखुश हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केवल ठेकेदार इस सरकार से खुश हैं. इसके अलावा, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल में रिवाज नहीं, सराज बदलेगा. बता दें कि जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र सराज है.
साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ऊना जिले में विधानसभा की 5 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा. बता दें कि हाल ही में विक्रमादित्य सिंह की माता और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ऊना दौरे पर थी.
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के प्रदेश कांग्रेस को मां-बेटे की पार्टी कहने पर विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इस टिप्पणी को इशारों-इशारों में वर्तमान सीएम और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बीच धड़ेबाजी करार दिया. शिमला में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम की निगाहें कहीं और हैं और निशाना कहीं और है.