पानी की व्यवस्था ,और उसके बिल को लेकर ,जो वादे कांग्रेस के नेताओं ,और चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ,द्वारा सोलन की जनता को किए गए थे, यह वादे ,कांग्रेस नगर निगम के लिए, गले का फांस बनते नज़र आ रहे हैं । अब भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ,रशिम धर सूद ने ,शहर में पानी की व्यवस्था को लेकर, आज कांग्रेस की दुखती रग पर ,हाथ रख दिया है और मीडिया के माध्यम से ,कांग्रेस नेताओं पर ,कई तंज कसे । उन्होंने कहा कि ,झूठ के पुलिंदे बाँध कर, कांग्रेस ने नगर निगम में, जीत हासिल की। लेकिन उनके द्वारा की गई घोषणाएं, केवल घोषणाएँ ही रही ,ज़मीन पर अभी तक कोई कार्य नहीं हो पाया।
रशिम धर सूद ने, कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि, सोलन में पानी पांचवें दिन आ रहा है भारी भरकम बिल ,सोलन की जनता को आ रहे है। कांग्रेस के नेताओं ने ,चुनावों के समय ,सोलन की भोली भाली जनता को, वायदा किया था कि कूड़े के बिल उन्हें ,नहीं देने होंगे। उनके नलों से ,रोज़ पानी आएगा। जिसका बिल भी ,उन्हें बेहद कम देना होगा।
बस इन्हीं आश्वासनों पर, कांग्रेस को सोलन की जनता ने जिताया। जीतने के बाद, अब कांग्रेस नेता , कांग्रेस की मेयर और, डिप्टी मेयर वायदे पूरे करने के, मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि, सोलन में कांग्रेस की नगर निगम को बने, पांच महीने हो चुके है ,लेकिन पांच पैसे का ,काम वह नहीं कर पाए है। उन्होंने कहा कि, अगर सोलन वासियों ने ,भाजपा की नगर निगम बनाई होती तो, सोलन का चहुँ मुखी विकास होना था। लेकिन अब ,सोलन की जनता के पास ,केवल इंतज़ार के अलावा कोई चारा नहीं है।