कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र जारी, पहली कैबिनेट में 1 लाख सरकारी नौकरियां और OPS, जानें और क्या वादे किए

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. शिमला में कांग्रेस मुख्यालय में चुनाव के लिए प्रतिज्ञा पत्र जारी किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद और हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला, घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष धनी राम शांडिल, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, सुखविंद्र सिंह सुक्खू मौजूद रहे. सभी नेताओं ने हिमाचल, हिमाचलियत और हम को आधार बनाकर यह घोषणा पत्र तैयार करने के बाद जारी किया है. घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष कर्नल धनी राम शांडिल बोले- हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.

घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, युवाओं को रोजगार और पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है. इसके अलावा, सूबे के 1 लाख 65 हजार पेंशनर्स को पंजाब की तर्ज पर पेंशन और भत्ते देने का ऐलान किया है.
52 पेज के इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कमेटी बनेगी. आउटसोर्स, बोर्ड और निगमों के कर्मचारियों को लेकर भी नीति बनाई जाएगी.सरकार के अतिंम छह माह के कार्यकाल के सभी फैसलों का समीक्षा की जाएगी. साथ ही राजनीतिक द्वेष के चलते किए गए सभी तबादले रद्द किए जाएंगे.

कांग्रेस की सरकार बनते ही बागवानी आयोग का गठन किया जाएगा और जो सेब की हर कैटेगिरी का समर्थन मूल्य तय करेगा.साथ फूड प्रोसेसिंग, और फलों से जुड़ों उद्योगों को लेकर नीति बनाएगी. साथ ही सोलन में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी. नई कोल्ड स्टोर नीति के अलावा, सेब के लिए यूनिवर्सल पैकेजिंग सिस्टम लागू किया जाएगा.एंटी हेल नेट योजना के तहत अब एक लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा.
कांग्रेस ने प्रतिज्ञा पत्र में लिखा कि हर गोपालक से सरकार 10 किलो लीटर दूध खरीदेगी. साथ ही गोबर की दो रुपये किलो के हिसाब से खरीब की जाएगी. चार गाय खरीदने पर सरकार अनुदान देगी.

पयर्टन को लेकर क्या कहा
कांग्रेस ने कहा कि हिमाचल की जीडीपी में टूरिज्म सेक्टर का 7 फीसदी हिस्सा है. टूरिस्ट गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हैलि टैक्सी शुरू करेगी. टैक्सी चालकों को कांग्रेस सरकार में परमिट 10 साल से बढ़ाकर 15 साल किया जाएगा. साथ ही नई पर्यावरण नीति बनाई जाएगी.नोट बंदी में बद हुए उद्योगो को फिर से शुरू किया जाएगा. साथ ही न्यूतमन दिहाड़ी 500 रुपये की जाएगी.