घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, युवाओं को रोजगार और पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है. इसके अलावा, सूबे के 1 लाख 65 हजार पेंशनर्स को पंजाब की तर्ज पर पेंशन और भत्ते देने का ऐलान किया है.
कांग्रेस की सरकार बनते ही बागवानी आयोग का गठन किया जाएगा और जो सेब की हर कैटेगिरी का समर्थन मूल्य तय करेगा.साथ फूड प्रोसेसिंग, और फलों से जुड़ों उद्योगों को लेकर नीति बनाएगी. साथ ही सोलन में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी. नई कोल्ड स्टोर नीति के अलावा, सेब के लिए यूनिवर्सल पैकेजिंग सिस्टम लागू किया जाएगा.एंटी हेल नेट योजना के तहत अब एक लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा.
पयर्टन को लेकर क्या कहा
2022-11-05