पांच सितंबर को नई दिल्ली में राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में पार्टी की प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसमें करीब 40 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का दावा किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस टिकटों की घोषणा करने में भाजपा से बाजी मारने की तैयारी में है। पांच सितंबर को नई दिल्ली में राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में पार्टी की प्रदेश चुनाव कमेटी की बैठक बुलाई गई है। इसमें करीब 40 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय कर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का दावा किया जा रहा है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, चुनाव समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने पहले प्रत्याशियों की घोषणा की थी। वर्ष 2022 के चुनावों के लिए कांग्रेस ने अगस्त से ही कमर कस ली है। एक सितंबर शाम 5:00 बजे तक टिकट के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।