नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के प्रतिनिधि ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद की अपनी उम्मीदवारी के लिए भेजे गए एक अनुरोध पत्र में शशि थरूर ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन पत्र के पांच सेट दिए जाने का अनुरोध किया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी के भीतर लंबे समय से रस्साकशी जारी है. चुनावों में कांग्रेस की लगातार हो रही हार के कारण जब राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे तो उन्होंने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था. जिसके बाद उनकी मां सोनिया गांधी ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष का पद संभाल रखा है. लंबे समय बाद अब गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता कांग्रेस का अध्यक्ष बन सकता है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को गांधी परिवार की पसंद बताया जा रहा है.
अशोक गहलोत के कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की संभावना के साथ ही राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी राजनीति गर्म हो गई है. लंबे समय से राजस्थान का सीएम बनने के लिए हाथ-पांव मार रहे सचिन पायलट को लगता है कि इस बार सफलता मिल सकती है. जबकि कई लोगों का मानना है कि अशोक गहलोत इतनी आसानी से पायलट को राजस्थान में सीएम बनने देने को कभी तैयार नहीं होंगे. इसे लेकर दोनों धड़ों के नेताओं के बीच जमकर बयानबाजी भी हो रही है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के बारे में पार्टी के आलोचकों को ये भी कहना है कि अध्यक्ष कोई भी हो, रिमोट कंट्रोल तो गांधी परिवार के पास ही रहेगा. इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का उदाहरण दिया जा रहा है. कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि ‘जो कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा, वह गांधी परिवार की फाइलों को लेकर चलने वाले चपरासी की तरह होगा.’