कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित, टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ये जानकारी दी. सुरजेवाला के मुताबिक उन्हें हल्का बुखार है. साथ ही उनमें कोरोना के कुछ और भी लक्षण दिख रहे हैं. सोनिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

कांग्रेस के कई और नेता भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. सुरजेवाला के मुताबिक ये वो नेता और कार्यकर्ता हैं जिनसे सोनिया गांधी ने पिछले दिनों मुलाकात की थी. बता दें कि कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल पहले से ही कोविड पॉजिटिव हैं. पिछले साल अप्रैल में राहुल गांधी को भी कोरोना हो गया था.बता दें कि बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी को समन भेजा है. 8 जून को उन्हें ईडी के सामने पेश होना है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक सोनिया के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके वकील वर्चुअल पेशी की मांग कर सकते हैं.

इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी दो-दिवसीय लखनऊ यात्रा में कटौती करते हुए बुधवार रात दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. माना जा रहा है कि सोनिया गांधी के बीमार होने के चलते वो लौटी हैं. यात्रा बीच में ही छोड़कर दिल्ली जाने का कारण पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमें कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है. हालांकि, नव संकल्प कार्यशाला बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी. हमारे राष्ट्रीय सचिव यहां हैं और कार्यशाला चल रही है. प्रियंका जी के कार्यक्रम के अलावा कुछ भी रद्द नहीं हुआ है,’

बढ़ने लगे हैं कोरोना के केस

इस वक्त पूरे देश में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान करीब एक हज़ार नए मामले आए हैं. देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,31,64,544 हो गई. वहीं एक्टिव केस भी अब 19 हज़ार के पार पहुंच गए हैं.