एसबीआई बैंक के बाहर कांग्रेस ने किया जमकर प्रदर्शन

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप्स के शेयरों में आई गिरावट और इसमें एसबीआई और एलआईसी प्रकरण को लेकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर रही है। सोलन के मॉल रोड़ पर भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी भी की। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी , डाटा एनालिटिक्स सेल के प्रदेश प्रभारी मुकेश शर्मा ,रोहित शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
रोष प्रकट करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि देश की वित्तीय स्थिति को ध्वस्त करने के लिए केंद्र सरकार लगी हुई है लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। इस लिए प्रदेश में हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के इशारे पर बैंको में जमा देश वासियों के खून पसीने की कमाई को बड़े पूंजीपतियों पर लुटाई जा रही है। जिसकी वजह से आर्थिक संकट आने को तैयार खड़ा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेताओं को संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है। इस लिए कांग्रेस चाहती है कि संसदीय जांच समिति बिठाई जाए। जो इस सभी प्रकरण पर जांच करें। अगर केंद्र सरकार ऐसा नहीं करेगी तो कांग्रेस निकट भविष्य में अपना यह आंदोलन और अधिक तेज़ करेगी।