Congress raised the demand to kill the man-eating leopard, accusing the government and administration of negligence, the government should help the affected family soon

कांग्रेस ने आदमखोर तेंदुए को मारने की उठाई मांग,सरकार और प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप, प्रभावित परिवार को जल्द मदद दे सरकार

राजधानी शिमला में तेंदुए को न पडकने ओर, प्रभावित परिवार को मदद न देने पर, कांग्रेस ने ,सरकार और, वन विभाग पर निशाना साधा है।  इस पूरे घटनाक्रम पर सवाल भी खड़े किए है, साथ ही प्रभावित परिवार को जल्द मुआवजा देने की मांग भी  की है । कांग्रेस के वरिष्ट नेता , पूर्व डिप्टी मेयर,हरीश जनारथा ने कहा कि, कुछ माह पहले कनलोग में तेंदुए ने छोटे बच्चे को, शिकार बनाया था जिसके बाद भी ,नगर निगम की नींद नही खुली ,ओर अब  शहर के बीचोबीच ,डाउन डेल में पांच साल के बच्चे को, तेंदुआ  उठा ले गया ,ओर 6 दिन बाद अभी तक, वन विभाग  ने तेंदुए  को  पकड़ने की  न तो कोशिश की ,ओर न ही उसे मारने के निर्देश दिए ,जबकि अभी भी साथ लगते क्षेत्रो में ,तेंदुए को देखा गया है ,जिससे लोग ख़ौफ़ के ,साए में  जी रहे है।
उन्होंने कहा कि, वन विभाग को जल्द से जल्द, इस तेंदुए को मारने के लिए, शूटर जंगलों में भेजने चाहिए ,और यदि ये आदमखोर हो गया है तो ,उसे मारा जाना  चाहिए  ,ताकि किसी ओर को ये तेंदुआ, अपना शिकार न बनाए। 
वही हरीश जनारथा ने प्रशासन और सरकार के किसी भी ,नुमांइदे का पीड़ित परिवार के घर न जाने पर भी ,सवाल खड़े किए  है ,और कहा कि 6 दिन बीत जाने के बाद भी, कोई प्रशासन का अधिकारी, और सरकार का नुमायदा, परिजनों से मिलने नही गया है ,और न ही कोई ,आर्थिक मदद दी है। ऐसे में  शहर वासियों को, सुरक्षा देने में ये सरकार, गंभीर नजर नही आ रही  है। उन्होंने कहा कि, सरकार बैठके कर,लीपापोथी  कर अपना पल्ला न झाड़े।