Congress should clarify its position regarding Kangana : RAJESH KASHYAP

कंगना को लेकर कांग्रेस अपनी स्थिति करें स्पष्ट : राजेश कश्यप

देवभूमि हिमाचल की बेटी फ़िल्म स्टार कंगना रनौत का मुंबई में शिवसेना के इशारे पर बीएमसी द्वारा ऑफिस तोड़े जाने से हिमाचल के लोगों में रोष पनप रहा है। भाजपा सहित प्रदेश में लोग कंगना के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं।
सोलन में भाजपा युवा मोर्चा ने कंगना के समर्थन में सड़कों में उतरे और महाराष्ट्र सरकार और कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। इसमें भाजपा नेता पुरषोत्तम गुलेरिया , राजेश कश्यप, मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर,पवन गुप्ता सहित युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रोहित भारद्वाज नरिंदर ठाकुर, कुमारी शीला, भरत साहनी, रिया शर्मा, शामिल रहे। इस दौरान डीसी सोलन को ज्ञापन भी सौंपा गया।

उन्होंने ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है। प्रदेश की सभी महिलाएं और लोग कंगना के साथ खड़े है। कंगना का ऑफिस तोड़ना गैर कानूनी है क्यूंकि 30 सितम्बर तक महाराष्ट्र में तोड़ फोड़ करना प्रतिबंधित है फिर भी कंगना का दफ्तर तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि ने कंगना ने सुशांत को न्याय दिलाने और ड्रग्स को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने इस तरह की कायराना हरकत की है। शिवसेना शेरो की पार्टी कही जाती है लेकिन जो घटना हिमाचल की बेटी के साथ की गयी है वह हरकत गीदढ़ की है। इस दौरान ओल्ड बस स्टैंड से लेकर डी सी ऑफिस तक रोष रैली निकाली गई।ये जानकारी मीडिया प्रभारी नरेश गांधी नैं दी।