अभिषेक राणा ने कहा कि देश का खजाना अनुराग ठाकुर के पास है तब भी संसदीय क्षेत्र की रेललाइन के लिए भददा मजाक किया गया है। उन्हेंाने कहा कि देश के अन्य राज्यों के लिए बडे बडे प्रोजेक्ट मिल रहे है तो हमीरपुर संसदीय क्ष्ेात्र के लिए भी भेदभाव क्यों किया गया है। उन्होंने कहा कि भाषणों में बडी बडी बातें की जा रही है
लेकिन उतरी रेलबे की आफिसयल बेबसाइट में सारी पोल खुल रही है अभिषेक राणा ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिला मंडी के लिए जब हजारों करोड़ का एयरपोर्ट मंजूर हो सकता है तो रेललाईन के बारे में हमीरपुर की जनता से भेदभाव क्यों? राणा ने कहा कि केंद्र सरकार में हिमाचल से संबंध रखने वाले बड़े चेहरे होते हुए भी जनता को इस तरह से दरकिनार करना बेहद निराशाजनक है। केंद्र सरकार ने पूर्णतः हमीरपुर की जनता से भेदभाव किया है जो कि निंदनीय है।
वहीं पंचायती राज चुनावों में भाजपा के प्रचंड बहुमत के दावों पर पलटवार करते हुए अभिषेक राणा ने कहा कि पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में डरा धमका भाजपा नेताओं ने काम किया है और दबाव बनाकर चुनाव करवाए है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इन सब चीजों का भाजपा को करारा जबाव देगी।
उन्होेने कहा कि जबरदस्ती से लेागों पर दबाब की राजनीति का आने वाले चुनावो में जनता मुंह तोड जबाव देगी । उन्हंेोन कहा कि आज कांग्रंेस के समर्थित उम्मीदवार ज्यादा जीत कर आए है और कांगे्रस के ज्यादा लोग इन चुनावों में जीतकर आए है।