Waste bill will not be taken from Solan people as soon as they take office in Municipal Corporation: Rajendra Rana

बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक पर काग्रेंस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने कसा तंज

हमीरपुर

धर्मशाला में आयोजित बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में भाजपा की लडाई सामने आई है जिस पर सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सत्ता वापसी के लिए कार्यसमिति की बैठक कर रही है लेकिन प्रदेश के विकास के लिए बैठक में कोई रणनिति नहीं बनाई गई। राणा ने कहा कि 2022 भाजपा का सुपडा साफ होने वाला है जिसको लेकर भाजपा सत्ता वापसी की रणनीति बना रही है। वहीं राणा ने कहा कि पंजाब नगर निकाय चुनावों में भाजपा को करारी हार मिली है जिससे साफ पता चल रहा है कि हिमाचल में भी भाजपा को हार का करना पडेगा।

काग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने धर्मशाला में हुई बीजेपी की कार्य समिति की बैठक में भाजपा की लडाई सामने आई है राणा ने कहा कि बीजेपी के नेता कार्यसमिति की बैठक में एक दूसरे को गाली गलोच कर रहे हैं विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में 2022 के चुनावों में सत्ता वापसी के लिए रणनिति बनाई गई लेकिन हिमाचल के विकास के लिए और रूके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए कार्यसमिति में कोई चर्चा नहीं की गई है। राणा ने कहा कि 2022 में भाजपा का सुपडा साफ होने वाला है जिसको लेकर धर्मशाला में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।

सुजानपुर विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि पंजाब नगर निकायों के चुनावों में देश की जनता को सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है कि 109 नगर निकाय और 7 नगर निगमों के आए नतीजे बताते हैं कि पंजाब में बीजेपी का जनता ने सूपड़ा साफ कर दिया है।  कुल आए 350 नतीजों में से 271 सीटों पर पंजाब की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है।  राणा ने कहा कि पंजाब नगर निकायों की जीत से साफ हो गया है कि तानाशाह सरकारों की देश में कोई जरूरत नहीं है। यह जीत किसान आंदोलन की जीत है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के बाद हिमाचल की बारी है। जहां बीजेपी सरकार जाने वाली है और कांग्रेस सरकार आने वाली है। राणा ने कहा कि पंजाब में हुई जीत महंगाई व बेरोजगारी से विजय पाने की जीत है।