बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थन में कांग्रेस ने रिकांगपिओ में निकाली शांति रैली

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन नेगी की अध्यक्षता में रिकांगपिओ चौक से बाजार तक शांति रैली निकाली गई। रोशन नेगी ने कहा कि बीते दिनों में सोशल मीडिया में बौद्ध धर्म के सर्वश्रेष्ठ गुरु परम पावन दलाई लामा पर गलत टिप्पणी कर बौद्ध भावनाओ को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इससे परम पावन पर कोई असर नही पड़ेगा, लेकिन जो मैत्री, करुणा, शांति व सदभाव के संदेश के लिए काम कर रहे है उनको आहद हुआ है। खास कर भारत के जनमानस बुद्धिस्ट बौद्ध अनुयायियों को जो दलाई लामा को मूल गुरु मानते है। उनकी भावनाओं को आहत पहुंचाया गया है। नेगी ने कहा कि दलाई लामा पूरे भारत में रह कर विश्व में शांति का संदेश दे रहे है, इसलिए उन्हें नोबल पुरस्कार मिला है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने परम पावन दलाई लामा को बदनाम करने की कोशिश की है। उनको दलाई लामा व समाज से माफी मांगनी चाहिए।