Congress told the complicity of the government with the traders, the reason for the decrease in the price

कांग्रेस ने सरकार की व्यापारियों से मिलीभगत को बताया दाम घटने का कारण

सेब के दामों में अचानक आई  गिरावट के बाद बागबानों की चिंता बढ़ गई है। कांग्रेस ने इसके लिए सरकार के साथ सेब व्यापारियों की सांठ गांठ को जिम्मेदार बताया है। प्रदेश सरकार किसानों बागबानों के हितों की रक्षा करने में असमर्थ है ऐसे में बागवानी मंत्री को पद से हटाने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज कल सेब सीजन चल रहा है और इस वर्ष सभी को सेब के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद थी लेकिन बागवानों को इस बार निराशा ही हाथ  लगी है। बेमौसमी बारिश व बर्फबारी के चलते बागबानों को  भारी नुकसान झेलना पड़ा। सरकार से बार बार आग्रह करने के बावजूद भी आज तक नुकसान की भरपाई नही की गई। कुलदीप राठौर ने कहा कि बागबानों को सस्ता कार्टन ओर कीटनाशक उपलब्ध करवाने चाहिए थे लेकिन सरकार ने इनके दामो में भी वृद्धि कर दी। सड़को की दुर्दशा के कारण किसान बागवान अपनी फसल मंडियों तक नही पहुंचा पा रहे है और जो फसल मंडी में पंहुच रही है उसके उचित दाम तक नही मिल पा रहे है।

केंद्र द्वारा जो नए कृषि कानून लागू किये गए है उसका असर दिखने लग गया है जिसके कारण कुछ एक चुनिदा कंपनियों की वजह से सेब के दामो मे भारी गिरावट दर्ज की गई है।उन्होंने कहा कि सरकार को अडानी पर तुरन्त अंकुश लगाना चाहिए ताकि प्रदेश के किसानों के हितों को बचाया जा सके। मुख्यमंत्री स्वयं बागवान होने का दावा करते है लेकिन वे बागवानों के हितों के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने बागवानी मंत्री को भी तुरंत पद से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को कार्टन व कीटनाशक के दामों में कमी करनी चाहिए थी लेकिन इनके दाम बढ़ गए हैं। सेब के दाम अचानक गिरावट आने से बागबानों की चिंता बढ़ गई है। यह सब सरकार की ब्यापारियों के साथ मिलीभगत है।  अडानी मोदी के साथ मिलकर देश को लूट रहे हैं। देशभर के किसान अपने हितों की रक्षा के लिए धरना दे रहे हैं। सरकार को अडानी पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी है। प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल पड़ी है। आगामी चुनावों में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी।