स्वर्गीय लालचंद प्रार्थी के पौत्र एवं कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अनुराग पार्थी ने अपने पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अनुराग प्रार्थी ने यह इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम भेजा है। अनुराग प्रार्थी एनएसयूआई से लेकर सेवादल और कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस कमेटी के पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
माना जा रहा है कि अनुराग प्रार्थी आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। जिस तरह से 3 अप्रैल को अनुराग प्रार्थी ने अपनी संस्था के बैनर तले अपने दादा स्वर्गीय लाल चंद प्रार्थी की 106वीं जयंती मनाई थी और इस कार्यक्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भाग लेने पहुंचे थे। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है अनुराग प्रार्थी एक दो दिनों के भीतर आम आदमी पार्टी में ज्वाइन हो सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अनुराग प्रार्थी बुधवार को मंडी में होने वाली अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की रैली के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बहरहाल उनके इस्तीफा देने से मनाली कांग्रेस के साथ साथ जिला कांग्रेस को झटका लगा है।