चंबा मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांग्रेस मुखर, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा ने सरकार को चेताया है कि अगर दो सप्ताह के भीतर मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की कमी और सुविधाओं में सुधार को लेकर प्रभावी कदम न उठाए गए तो जनहित के मद्देनजर सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं किया जाएगा।

यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान नीरज नैय्यर ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन के बाद कही। इस मौके पर कांग्रेस के विभिन्न फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। नीरज नैयर ने कहा कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज चंबा विशेषज्ञ डॉक्टरों व सुविधाओं की कमी के चलते रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है। मेडिकल कॉलेज में करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित मशीनें भी स्टाफ की कमी के चलते धूल फांक रही हैं।